
रामगढ़, 24 मई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में गर्मी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) और भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस की ओर से कुछ दिन पूर्व एसी की सुविधा बहाल करने की मांग की गई थी।
इस मांग को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही की गई और डायलिसिस सेंटर में एसी सुविधा बहाल कर दी गई, जिससे इलाजरत मरीजों को काफी राहत मिली है।
सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को स्वयं सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और स्थिति संतोषजनक पाई। इस अवसर पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि
सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन में हमलोग लगातार जनहित का कार्य कर रहे हैं। यह कार्य जनसेवा की भावना से प्रेरित है। मरीजों की पीड़ा को महसूस करते हुए हमने यह मांग रखी थी, और आज उसका समाधान होते देखना सुखद है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने के लिए विशेष रूप से हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार एवं सदर अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सभी के संवेदनशील सहयोग से यह संभव हो पाया। भविष्य में भी जनता से जुड़ी हर समस्या को पूरी निष्ठा और प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
