लखनऊ, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(अ.भा.वि.प.) की लखनऊ महानगर की नवीन इकाई की घोषणा हुईं। लखनऊ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर तथा अ.भा.वि.प. के महानगर उपाध्यक्ष डॉ.जितेंद्र शुक्ला ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाते हुए सत्र 2024-25 के लिए लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज और महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत को घोषित किया।
तत्पश्चात चुनाव अधिकारी डॉ.जितेंद्र शुक्ला ने लखनऊ विश्वविद्यालय की इकाई की भी घोषणा कर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। डॉ.जितेंद्र ने महानगर अध्यक्ष एवं महागनर मंत्री का परिचय देते हुए कहा कि लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में कार्यरत है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र विज्ञान संकाय से महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत आते है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की इकाई की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इकाई में आज घोषित हुए अध्यक्ष प्रत्यूष पाण्डेय, अंग्रेजी विषय में शोधार्थी है। स्नातक विद्यार्थी हिमांशु सिंह बघेल लखनऊ विश्वविद्यालय के इकाई के मंत्री बनाये गये है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर के लिए घोषित हुई इकाई में अध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी विधि संकाय के छात्र है और द्वितीय परिसर इकाई मंत्री विवेक सिंह बीबीए के छात्र है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र