Uttar Pradesh

श्रीजी बाबा में सम्पन्न हुआ अभाविप का विशाल छात्रा सम्मेलन 

आईसीएआर की प्रथम महिला सदस्य सुषमा सिंह संबाेधित करते हुए

पश्चिमी विचारधारा ने भारतीय इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया: अपराजिता

मथुरा, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सोमवार को विशाल प्रांत छात्रा सम्मेलन का आयोजन श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया। सम्मेलन में ब्रज प्रांत के विभिन्न जिलों से सैकड़ों छात्रा प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ एस के राय ने छात्राओं को अभाविप से परिचय कराया।

मुख्य वक्ता एवं अभाविप की एसएफएस राष्ट्रीय सह संयोजक अपराजिता ने कहा कि जहां स्त्री की पूजा होती है वहां देवता बसते हैं और भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां सदियों से स्त्री की पूजा होती आई है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विचार धाराओं ने भारत के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया है। भारतीय इतिहास में स्त्री का कभी शोषण नहीं हुआ और लोकमतमाता अहिल्याबाई होलकर इसका उदाहरण है जिन्हें शास्त्र एवं शस्त्र दोनों में ही दक्षता हासिल थी।

मुख्य अतिथि आईसीएआर की प्रथम महिला सदस्य सुषमा सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा संगठन है जहां छात्राओं का अनुपात छात्रों के समान है। उन्होंने छात्राओं के समक्ष लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन का लघु परिचय रखा एवं उनके जीवन के गुणों को अपने जीवन में धारण करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने कहा कि अभाविप लोकमाता के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ समाजसेविका डॉ लक्ष्मी गौतम ने छात्राओं से रानी अहिल्याबाई होलकर के राजमाता से लोकमाता बनने का चिंतन करने को कहा।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनको प्रतिभागी छात्राओं द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, राकेश ठकुरेला, राय सिंह, निशा निषाद, तेजस्विनी, याशीनी दीक्षित, दक्ष गंगवार, मंजीत ठाकुर, डॉ तरुण त्रिवेदी, नयन शर्मा, अमन शर्मा, ठाकुर मोहनदास, राज पलिया, निशांत, अमन पांडे, सर्वेंद्र, अनंत, अमित, रामकिशन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांत छात्रा प्रमुख नीति शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने किया।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top