Bihar

अभाविप का अनशन चौथे दिन हुआ समाप्त

अनशन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ता

भागलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सात सुत्री मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं का अनशन सोमवार को चौथे दिन समाप्त हो गया।

उल्लेखनीय हो कि अभाविप के 7 सूत्री मांगों में नवगछिया के सभी कालेज के छात्रावास चालू करने, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई, जीबी कालेज के चाहरदिवारी का पुनर्निर्माण और महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक बनाना शामिल है। उक्त सभी मांगो को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर अनशन पर बैठे हुए थे। तभी विश्वविद्यालय के डीएस डब्ल्यू, प्रोक्टर, रजिस्टार, कॉलेज इंस्पेक्टर और विश्वविद्यालय इंजीनियर ने अनशन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि हम सभी कल महिला कालेज के प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा को लिखित दिया कि हमारी सात सुत्री मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा समय अवधी के अंदर पूरा किया जाएगा।

मौके पर अभाविप के अनुज च पंकज यादव, विश्वास, कुंदन पौद्दार, सुरज यादव, मोहन कुमार, प्रीतम कुमार, कुसुम, सुभम, दीक्षा, निकेता, प्राची, खुशी, मिष्टी, पल्लवी, चंचल, अलका, पुनम, रेणू, अन्नु, डोली निधि, आंचल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top