Uttar Pradesh

एबीवीपी की बीबीएयू इकाई का हुआ पुनर्गठन

अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव

लखनऊ, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें अमरप्रीत कौर को अध्यक्ष और सत्यम पाण्डेय को मंत्री का दायित्व दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव इकाई उपाध्यक्ष अमरप्रीत कौर इकाई मंत्री सत्यम व चुनाव अधिकारी निशांत सिंह ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इकाई मंत्री सत्यम ने अपने मंत्री प्रतिवेदन में वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इकाई उपाध्यक्ष अमरप्रीत कौर ने 2023-24 के लिए इकाई को भंग किया। चुनाव अधिकारी निशांत ने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।

इकाई उपाध्यक्ष रही अमरप्रीत कौर अध्यक्ष और सत्यम पांडे को पुनः मंत्री का दायित्व देकर भरोसा जताया गया। वहीं अन्य पदाधिकारियों एलएलएम के छात्र शशांक श्रीवास्तव को इकाई उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया । राहुल भारती ,राजीव रंजन,मंयक, निकिता ,राश्मि कात्यायन,अंकित तनिष्क आकृति चौरसिया उपाध्यक्ष तो करुणा नायक, तरुण प्रभाष, हिमांशु साहू, सौरभ सिंह, बिट्ठुल कनौजिया, अनुज नचिकेता व शंशाक को सहमंत्री व अन्य आयामों के संयोजक सहसंयोजकों की भी घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन महानगर सहमंत्री सरिता पांडे ने किया। इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रांत संयोजक अपूर्वा सिंह सेवार्थ विद्यार्थी, महानगर संयोजक शांतुल शुक्ला व जिला संयोजक अभिजित झा मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top