अररिया 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज इकाई की ओर से बुधवार को लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सफाई अभियान चलाया गया।नगर मंत्री कृतिक आर्या के नेतृत्व में छठ को लेकर कोठीहाट नहर स्थित छठ घाट सहित अन्य घाटों पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई अभियान चलाकर घाटों की सफाई की। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुदाल, झाड़ू आदि लेकर आने वाले रास्ते पर पसरी गंदगी को हटाया।
मौके पर अभाविप के पूर्व अररिया पूर्णिया विभाग सहसंयोजक आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि छठ महापर्व में सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा के लिए हजारों श्रद्धालु घाट पर एकत्रित होते हैं।इस पवित्र अवसर पर घाटों की सफाई एवं स्वच्छता विशेष महत्व रखा जाता है। मौके पर मौजूद अभाविप के पूर्व प्रदेश कार्यकरणी सदस्य शिवम साह ने लोगो से गंदगी नहीं फैलाने एवं रास्तों व घाटों को साफ रखने की अपील करते हुए कहा कि घाट की पवित्रता तभी बनी रह सकती है,जब हम इसे गन्दा ना करे। इस अभियान में नगर सहमंत्री आयुष भगत, कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप, कॉलेज सह मंत्री अनिकेत गुप्ता सहित अनेक कार्यकताओं ने अपना श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर