Jammu & Kashmir

एबीवीपी ने श्रीनगर में निकाली तिरंगा रैली

श्रीनगर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को श्रीनगर में तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली के साथ एबीवीपी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हुआ। टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) से शुरू होकर रैली ऐतिहासिक लाल चौक पर शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त होने से पहले व्यस्त रेजीडेंसी रोड और रीगल चौक से गुज़री।

बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं जिनमें महिलाओं की भी अच्छी-खासी संख्या शामिल थी ने श्रीनगर के व्यापार केंद्र से मार्च करते हुए एक लंबा तिरंगा झंडा उठाया। एक प्रतिभागी ने कहा कि तिरंगा रैली का उद्देश्य यह संदेश फैलाना है कि कश्मीर के युवा भारतीय हैं और हमेशा भारतीय ही रहेंगे। एक महिला प्रतिभागी ने भी यही भावना दोहराते हुए कहा कि यह रैली राष्ट्र के प्रति प्रेम व्यक्त करने और हमारी एकता को प्रदर्शित करने का हमारा तरीका है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top