RAJASTHAN

एबीवीपी ने छात्र हितों को लेकर किया कुलपति का घेराव

jodhpur

जोधपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में फैली अव्यवस्थाओं, शैक्षणिक ढांचे की बदहाली और छात्र हितों की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन कर कुलपति का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की एडमिशन बोर्ड की बैठक में पहुंचकर कुलपति का घेराव किया और विश्वविद्यालय के नया परिसर का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं ने जर्जर भवनों, खराब कक्षाओं, गंदगी, पुस्तकालय की दुर्दशा और अन्य बुनियादी समस्याओं को सामने रखा।

एबीवीपी की जेएनवीयू इकाई के अध्यक्ष दिलीप राजपुरोहित ने बताया कि कुलपति से मासिक कैलेंडर जारी करने की मांग की जिससे विद्यार्थियों को पता चल सके कि कुलपति विश्वविद्यालय कब आ रहे हैं जिससे समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। एबीवीपी ने मांग की है कि विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर जारी किया जाए और उसी कैलेंडर के अनुरूप कक्षाओं का संचालन, परीक्षा, परिणाम आदि गतिविधियों का संचालन किया जाए।

पीएम उषा फंड के मद वार विवरण की पूर्ण जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए जिससे हर विद्यार्थी को जानकारी प्राप्त हो सके। विश्विद्यालय में दो करोड़ की लागत से निर्मित संविधान पार्क सिर्फ 26 जनवरी को ही खुलता है रोजाना उसके गेट पर ताला रहता है उसे नियमित रूप से खोला जाए तथा सुरक्षा के लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाकर गार्ड को नियुक्त किया जाए। विश्वविद्यालय के सभी विभाग के कक्षाओं में पंखे खराब पड़े है, ना कक्षाओं की साफ सफाई है, ना पीने के पानी के व्यवस्था है ना ही विद्युत व्यवस्था है साथ ही विद्युत के लिए सभी विभाग में जनरेटर की व्यवस्था तुरंत की जाए जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

विश्वविद्यालय के खेल मैदान में बाथरूम और पीने के पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय, पुराना परिसर, नवा परिसर, केएन महाविद्यालय के अंदर ई मित्र की व्यवस्था की जाए और केंद्रीय कार्यालय में बाहर जिलों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए वेटिंग रूम और शौचालय की व्यवस्था की जाए। साथ ही हर संकाय में प्रतीक्षालय कक्ष की व्यवस्था की जाए।

इकाई सचिव सुनील सैन ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार उदासीन रवैया अपना रहा है, जिससे छात्रों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है। कुलपति को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी गई कि समयबद्ध समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। कुलपति ने मौके पर मौजूद छात्रों को आश्वासन दिया कि वे सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top