HimachalPradesh

एबीवीपी ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र, नाहन कॉलेज में पीजी कक्षाएं और छात्रावास सुविधा की मांग

नाहन, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला सिरमौर इकाई ने मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को एक मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र में जिले के महाविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और छात्र हितों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को शामिल किया गया है।

एबीवीपी ने विशेष रूप से स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में एम.ए., एम.एससी और एम.कॉम की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने की मांग की है। परिषद ने यह भी आग्रह किया कि नाहन कॉलेज में बॉयज हॉस्टल की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए, ताकि दूरदराज से आने वाले छात्रों को आवास संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

परिषद ने जिला सिरमौर के अन्य कॉलेजों में भी आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल दिया। उनका कहना है कि कई संस्थानों में कक्षाओं, पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और खेल सुविधाओं की कमी छात्रों की पढ़ाई और सर्वांगीण विकास में बाधा बन रही है।

एबीवीपी ने यह भी मांग रखी कि महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों को जल्द भरा जाए, ताकि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावी ढंग से संचालित की जा सकें।

परिषद ने उम्मीद जताई कि शिक्षा मंत्री छात्रों की इन मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द सकारात्मक कदम उठाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top