Delhi

एबीवीपी ने केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया को ज्ञापन सौंपा

एबीवीपी ने खेल एंव मंखालय काे साैंपा ज्ञापन

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को खेल क्षेत्र में आवश्यक सुधार एवं सुझाव को लेकर केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने यह ज्ञापन देश भर के खेल के छात्र एवं छात्राओं के साथ चर्चा, संवाद एवं खेल केंद्रों का जायजा लेकर तैयार किया था एवं इसमें सुधार लाने हेतु आवश्यक मांग एवं उसके प्रक्रिया पर भी सार्थक चर्चा की थी। एबीवीपी का कहना है कि वह अपने स्थापना काल से ही छात्रों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध रही है।

एबीवीपी ने अपने ज्ञापन में फिट इंडिया मूवमेंट को व्यापक स्तर पर चलाने एवं इसे ग्राम स्तर तक ले जाने हेतु देश के जनपद में इसके केंद्र की स्थापना करने, देश के शिक्षण संस्थानों में खेल अधिसंरचना एवं प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक उपकरणों के प्रबंधन को ठीक करने, देश के सभी 5 खेल विश्वविद्यालयों में खिलाड़ियों के उच्च प्रदर्शन हेतु उनके प्रशिक्षण एवं वहां की नियुक्तियां समय- समय पर करने, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय को बारहवीं तक अनिवार्य करने की बात कही है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आज अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने देश के खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया से देश के युवा को एक तनावमुक्त एवं नशामुक्त वातावरण देने के उद्देश्य से आयोजन, अभियान एवं फीट इंडिया मूवमेंट के तहत गतिविधियों को सुचारू रूप से चालू करने एवं साथ ही नेहरू युवा केंद्र को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करने एवं नियमित रूप से क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से अन्य सरकारी संगठनों से जोड़ने एवं खेल केंद्रों के नियमित करने की मांग को रखा। हमें पूरा विश्वास है कि खेल मंत्रालय हमारी मांगों पर विचार करेगा एवं समस्याओं का समाधान भी करेगा, ताकि खेल क्षेत्र के छात्र अपना पर्याप्त विकास कर सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top