नाहन, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के मालिक पर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि काम के बहाने उसे कार में ले जाया गया, जहां आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जबरन शराब पिलाने की कोशिश की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं।
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, “यह घटना समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है। कोचिंग संस्थान, जहां छात्रों को शिक्षा और मार्गदर्शन मिलना चाहिए, वहां इस तरह की घटना का होना गंभीर चिंता का विषय है। यह दिखाता है कि कई संस्थानों में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल अब भी सुनिश्चित नहीं किया जा सका है। विद्यार्थी परिषद इस घटना की निष्पक्ष और शीघ्र जांच की मांग करता है।”
अभाविप ने प्रशासन से आरोपी को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है। उन्होंने कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू करने और उनके लिए एक सम्मानजनक माहौल प्रदान करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर