Uttar Pradesh

गोरक्ष प्रांत में अभाविप ने बनाया छह लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

गोरक्ष प्रांत में 6 लाख 6 हजार 212 सदस्य बनाएगी अभाविप :- मयंक राय
गोरक्ष प्रांत में 6 लाख 6 हजार 212 सदस्य बनाएगी अभाविप :- मयंक राय
गोरक्ष प्रांत में 6 लाख 6 हजार 212 सदस्य बनाएगी अभाविप :- मयंक राय
गोरक्ष प्रांत में 6 लाख 6 हजार 212 सदस्य बनाएगी अभाविप :- मयंक राय
गोरक्ष प्रांत में 6 लाख 6 हजार 212 सदस्य बनाएगी अभाविप :- मयंक राय

गोरखपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत में पांच अगस्त से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को गंभीरनाथ परीक्षा गृह में प्रांत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गोरक्ष प्रांत के सभी 17 जिलों के पांच साै से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें इस सत्र में गोरक्ष प्रांत में छह लाख छह हजार दाे साै बारह सदस्य बनाने के लक्ष्य को प्रभावी तरीके से पूरा करने की वृहद योजना बनाई गई।

अभाविप के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र पुननिर्माण के उद्देश्य को लेकर हुआ। विद्यार्थी परिषद का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। अभाविप कार्यकर्ता निर्माण से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। अभाविप के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप का सदस्यता अभियान पांच अगस्त से शुरू होकर के दस सितंबर तक चलेगा,जिसमें गोरक्ष प्रांत के सभी इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान व छात्रावासों में विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जायेगा। कार्यकर्ताओं के बल पर ही यह विश्व का सबसे बड़ा व सबसे अधिक सदस्य वाला छात्र संगठन है। सदस्यता विद्यार्थी परिषद की रीढ़ व आधार है, परिषद द्वारा सदस्यता अभियान के जरिए नए कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे ।

प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि इस वर्ष विद्यार्थी परिषद के छह लाख छह हजार दाे साै बारह सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए गोरक्ष प्रांत में कुल दाे साै सत्तर विस्तारक निकाले गए हैं, जो विभिन्न टोलियों में सदस्यता अभियान में लक्ष्य को पूरा करेंगे, जिसे सभी संगठनात्मक जिले प्रभावी रूप से क्रियान्वित करेंगे। लक्ष्य बड़ा है, परंतु परिषद के कार्यकर्ताओं के हौसलों के आगे ये लक्ष्य छोटा हो जाएगा।

कार्यशाला में गोरक्ष प्रांत सदस्यता प्रमुख राजकुमार यादव, सह-सदस्यता प्रमुख निखिल गुप्ता व शशिकांत मंगलम, छात्रा सदस्यता प्रमुख धनु गुप्ता, शिक्षक सदस्यता प्रमुख डॉ पूर्णेश नारायण सिंह की घोषणा हुई। कार्यशाला में अर्पित कसौधन, तनुज पाठक, शक्ति प्रताप सिंह, आलोक गुप्ता, आकाश गौड़, मानस राय, अमन गौड़, सौरभ श्रीनेत, अभिषेक श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top