Delhi

अभाविप ने डूसू चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया

अभाविप का घोषणा पत्र जारी करते (बाएं से) डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद की प्रत्याशी मित्रवृंदा करनवाल और सह-सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया

नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र 5-पी प्रवेश, परिसर, पाठ्यक्रम, परीक्षा और परिणाम के मॉडल पर आधारित है। परिषद ने अपने घोषणा पत्र में आधारभूत ढांचे के विकास, महिला सुरक्षा और फ्री वाई-फाई जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल किया है।

प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद प्रत्याशी मित्रवृंदा करनवाल, सह-सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया उपस्थित रहे।

घोषणा-पत्र में पीजी के विद्यार्थियों के लिए एक कोर्स-एक शुल्क, आंतरिक शिकायक समिति तथा क्रियाशील लैंगिक संवेदीकरण सेल का प्रत्येक कॉलेज में गठन, स्त्रीविषय विशेषज्ञ तथा मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की उपलब्धता, पीजी छात्रावासों के लिए एकीकृत आवंटन प्रक्रिया, केंद्रीय तथा कॉलेज प्लेसमेंट सेल के लिए समन्वयक की नियुक्ति एवं वृहद स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन, डेलीगेसी में रहने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छात्र प्रतिनिधियों की समन्वय समिति का गठन, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति में वृद्धि तथा महंगाई भत्ते के अनुरूप छात्रवृत्ति का मूल्य सूचकांक में जुड़ाव, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन, उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी आवेदन के पूर्व रियायती शुल्क के साथ उत्तर पुस्तिका देखने की व्यवस्था, प्रत्येक कॉलेज परिसर में महिलाओं के लिए एनसीसी और सभी विद्यार्थियों के लिए मेट्रो रियायती पास का वादा शामिल है।

डूसू में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी ने कहा कि अभाविप के प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा डीयू स्टूडेंट्स का भरोसा रहा है। उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अभाविप कैंपस में पढ़ रहे विद्याथियों के लिए वर्ष भर सक्रिय रहती है वहीं अन्य छात्र संगठन चुनावी मेढ़क की तरह केवल चुनावी दिनों में ही दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में अभाविप के प्रति प्रबल विश्वास से निश्चित ही अभाविप इस वर्ष चारों सीटों पर विजयी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top