HimachalPradesh

नाहन में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, शिमला प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

नाहन  में abvp  का प्रदर्शन

नाहन, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हाल ही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एसएफआई छात्र संगठनों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों संगठनों से जुड़े छात्रों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस केवल उनके संगठन पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है और एसएफआई के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।

इसी विरोध में आज नाहन की एबीवीपी इकाई ने प्रदर्शन किया। छात्र संगठन के सदस्य हाथों में नारों की तख्तियां लेकर उपायुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एबीवीपी नाहन अध्यक्ष पारस ठाकुर ने कहा, यूनिवर्सिटी में एसएफआई ने कायराना हमला किया है और पुलिस प्रशासन शिमला में केवल एबीवीपी के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो एकतरफा है।

पारस ठाकुर ने शिमला प्रशासन और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी, यदि जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top