Uttar Pradesh

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पूर्व संध्या पर अभाविप ने आयोजित किया स्वर छंद

गोरखपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के पूर्व संध्या के अवसर पर नौका विहार जेट्टी पर स्वर छंद ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम में जहां प्रतिभागियों ने कविता पाठ कर श्री राम मंदिर के संघर्ष को पुनर्जीवित किया वहीं कुछ प्रतिभागियों ने अपने शेरो-शायरी के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कलाकारों को मंच देने का काम करती है। परिषद इन कलाकारों को अपनी कला दिखाने और उन्हें सम्मान प्राप्त करने के लिए मंच देती है, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिलती है और उन्हें आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान करती है, यह वाक्य विद्यार्थियों की परिषद के कार्य और उद्देश्य को व्यक्त करता है। इसका मतलब है कि विद्यार्थी परिषद हर छात्र की विशेष क्षमताओं और योग्यता का आदर करती है और उन्हें प्रोत्साहित करती है। स्वर छंद का आयोजन एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश देता है कि सभी विद्यार्थियों की मेहनत और कड़ी मेहनत से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अभिषेक श्रीवास्तव, केसरी यादव रहे ,व संचालन युगांत मिश्र ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top