Uttar Pradesh

गैर भारतीय विद्यार्थियों को अभाविप ने करायी दुधवा राष्ट्रीय उद्यान यात्रा 

अभाविप की दुधवा राष्ट्रीय उद्यान यात्रा रवाना हाेती (फोटो)

लखनऊ, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने गैर भारतीय विद्यार्थियों के बीच कार्य करने वाले अपने संगठन विश्व छात्र एवं युवा संगठन के बैनर तले लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत गैर भारतीय विद्यार्थियों के समूह को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करायी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि गैर भारतीय विद्यार्थियों के बीच विश्व छात्र एवं युवा संगठन कार्य करता है। विश्व के पन्द्रह देशों के साठ गैर भारतीय विद्यार्थी से बातचीत कर उन्हें संगठन के तय दुधवा यात्रा कार्यक्रम के तहत यात्रा करायी जा रही है।

घनश्याम शाही ने कहा कि दुधवा यात्रा के माध्यम से गैर भारतीय विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध विरासत एवं पर्यावरणीय चिंतन के प्रति जागरूक किया जाएगा। विश्व छात्र एवं युवा संगठन की यात्रा से भारत की समृद्ध विरासत को विश्व के युवा भी जान सकेंगे। भारत के मूल में स्थित वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से परिचित होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि देशभर में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए संगठन निरंतर कार्यरत है। हम विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों के माध्यम से सांस्कृतिक विनियमन तथा पर्यावरणीय चिंतन के लिए मंच प्रदान करने और युवाओं के मन में वैश्विक सद्भाव उत्पन्न करने का कार्य कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top