RAJASTHAN

अभाविप ने किया फीस बढ़ोतरी का विरोध

फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कुलपति कैम्पस में घुसकर ऑफिस के आगे ही लगा दिया धरना, सात दिन का अल्टीमेटम

बीकानेर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन शुरू हो गया है। छात्र संगठनों ने इसके खिलाफ विश्वविद्यालय के कुलपति की घेराबंदी शुरू कर दी है। सोमवार को भी विश्वविद्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीकानेर महानगर ने कृषि विश्वविद्यालय में फ़ीस बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में कुलपति के कक्ष के आगे स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को उठाया।

प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कक्ष की ओर कूच किया और वहाँ पहुंचकर कुलपति से मिलने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस से हल्की नोकझोंक हुई, लेकिन कुलपति के अनुपस्थित होने के कारण कुलसचिव से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फ़ीस बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने, परिसर में गंदा नाला ,छात्र छात्राओं को डिग्री ख़राब करने की धमकी देने ,मेस व केंटीन के खाने की गुणवता में सुधार करने सहित और अन्य प्रशासनिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

प्रांत एग्रीविज़न संयोजक नवीन चौधरी ने बताया की लंबे समय से हमारी मांगों पर सिर्फ़ आश्वाशन मिल रहा है और विश्वविद्यालय को कुलपति ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है और विश्वविद्यालय प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा, महानगर मंत्री मेहूल शर्मा। जसराज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top