दरंग (असम), 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दरंग जिले की सिपाझार, हजारिकापारा और पथरीघाट शाखाओं की पहल पर शनिवार को पूरे क्षेत्र के हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देने और पद्मश्री द्रोण भुइयां और धर्मेश्वर नाथ ओझा को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत स्वामीजी और सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। जिला समन्वयक पार्थप्रतिम बरुवा ने स्वागत भाषण दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, असम प्रदेश के सांगठनिक सचिव अनूप कुमार उपस्थित रहे।
लगभग तीन सौ छात्रों की उपस्थिति में, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक चंद्रप्रसाद सैकिया और सिपाझार निर्वाचन क्षेत्र के विधायक परमानंद राजबंशी ने छात्रों के समक्ष उद्देश्यपूर्ण वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन रितुपर्ण कलिता और बितुपन बरुवा ने किया। छात्र कलाकार प्रियंका कलिता की उपस्थिति में और पदश्री गुरु द्रोण भुइयां, दरंगी कला और संस्कृति के साधक के साथ-साथ विष्णुराव पुरस्कार विजेता, धर्मेश्वर नाथ ओझा की इसमें उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के दरंग जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे सिपाझार क्षेत्र की कार्यकारिणी की सराहना की गई।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय