Bihar

अभाविप ने समरसता दिवस पर दलित बस्ती में वितरित किया हलवा

अररिया फोटो:दलित बस्ती में हलवा वितरण के समय अभाविप कार्यकर्ता

अररिया 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज नगर इकाई की ओर से सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। मौके पर बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पण के बाद दलित बस्तियों में हलवा का वितरण किया गया।अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बच्चे और आमजनों के बीच हलवा वितरित किया।

मौके पर अभाविप के पूर्व विभाग सह संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार ने आमजनों को जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया।आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोकर नई ताकत के रूप में उभरने का मौका प्रदान किया।वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम साह ने महिलाओं और वंचित समाज के लिए संविधान में वर्णित सुविधाओं और लाभ के बारे में आमजनों को जानकारी दी। मौके पर नगर सह मंत्री अनिकेत कुमार,कार्यकारिणी सदस्य सूर्यानंद राज,राहुल कुमार,शिवम साह,आकाश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top