
प्रयागराज, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई ने बुधवार को कटरा स्थित कार्यालय में आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत छात्रों में बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने एवं उन्हें आध्यात्मिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से रुद्राभिषेक किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने कटरा स्थित परिषद कार्यालय छात्रशक्ति भवन में एक विशेष रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत छात्रों में बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने एवं उन्हें आध्यात्मिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया। महाकुम्भ के सम्पन्न होने के बाद सांस्कृतिक चेतना एवं अस्मिता का नवजागरण देखने को मिला है, उसे सतत बनाए रखने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्रों की सर्वांगीण उन्नति में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका होती है और ऐसे धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजनों से छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा एवं शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने रुद्राभिषेक में सहभागी बनकर शिव भाव में एकाग्रता की अनुभूति की तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत है और भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
