Gujarat

एसटी विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री समर्थ भट्ट जानकारी देते हुए।

रास्ता रोको और सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध

अहमदाबाद, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात सरकार ने अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति बंद करने वाले निर्णय और लॉ कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चालू करने की मांग के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने गुरुवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। राजकोट, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद समेत राज्य के विभिन्न शहरों में एवीबीपी से जुड़े विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर नारेबाजी की और विरोध जताया। इस दाैरान प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से कई जगहाें पर पुलिस के साथ नोंकझोक भी हुई।

जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले केन्द्र सरकार ने एक पत्र जारी कर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में जिन विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट कोटा में प्रवेश लिए हैं, उन्हें इसके लाभ से अलग करने की घोषणा की थी। इस संदर्भ में गुजरात सरकार ने 28 अक्टूबर 2024 को कुछ और जोड़ते हुए पत्र जारी किया था, जिसमें विद्यार्थी वेकेंट कोटा में प्रवेश प्राप्त करने वालाें का स्वत: मैनेजमेंट कोटा में परिवर्तित हो जाएगा। इस निर्णय के कारण जनजातीय समाज के 50 हजार से अधिक विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री समर्थ भट्ट ने कहा कि चालू शैक्षणिक सत्र में जनजातीय विद्यार्थियों के नामांकन मिलने के बाद छात्रवृत्ति रद्द करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। ग्रांटेड लॉ कॉलेज की विभिन्न समस्याओं पर भी विरोध जताया गया है। एबीवीपी ने अपनी मांगों में सरकार से इस साल यह फैसला रद्द किए जाने और सभी को छात्रवृत्ति प्रदान करने की बात उठाई है। ग्रांटेड लॉ कॉलेज में शिक्षकों, ग्रांट की कमी समेत अन्य समस्याओं को दूर करने की भी मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top