Delhi

एबीवीपी ने कोचिंग संस्थानों के नियमन के लिए प्रभावी नीति बना क्रियान्वयन की मांग की

नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थानों के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र प्रभावी नीति बनाकर कार्रवाई की मांग की है।

कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुए हादसे में छात्रों की मृत्यु और कोचिंग संस्थानों के प्रबंधन संबंधी समस्याओं के संदर्भ दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने मांग की कि आंदोलनरत छात्रों द्वारा उठाई जा रही उचित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। शिवांगी खरवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार तथा एमसीडी ने नालों की सफाई तथा अन्य आवश्यक कदम पहले उठा लिए होते तो यह नौबत ही नहीं आती। देशभर के कोचिंग संस्थानों के नियमन के लिए उचित नीति बननी चाहिए तथा नियम विपरीत चल रही सभी कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोचिंग संस्थानों के कुप्रबंधन से हो रही घटनाओं को रोकने के लिए उचित प्रबंधन की आवश्यकता है।

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि पुराने राजेंद्र नगर कि जो घटना है उसके संदर्भ में कुछ वामपंथी छात्र संगठन पूरे आंदोलन को गलत दिशा देने का काम कर रहे हैं। जहां एक तरफ एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों को न्याय दिलाने हेतु लाठी की मार झेल रही है वहीं वामपंथी मानसिकता के‌ लोग छात्रों के मुद्दे से हटकर अपना एजेंडा थोपने की कोशिश कर रहे हैं। एबीवीपी मॉंग करती है कि दिल्ली में अलग-अलग स्थान पर बेसमेंट में चल रही सभी नियम विरुद्ध गतिविधियां जैसे बेसमेंट में लाइब्रेरी, जिम, क्लासेज आदि तुरंत बंद हों। पुराने राजेन्द्र नगर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के जिम्मेदार सभी पर कड़ी कार्रवाई हो, सभी बिल्डिंगों की सुरक्षा जांच हो।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top