Chhattisgarh

अभाविप ने की स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग

अभाविप ने की स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग

दुर्ग/रायपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति की द्वितीय नियुक्ति अवैध बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि संस्था के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के विषय को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की गई।उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के कुलपति पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद , मनमानी को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें अनेक विषयों पर पूरी विस्तृत दस्तावेज संलग्न कर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कुलपति की द्वितीय नियुक्ति अवैध बताते हुए दस्तावेजी साक्ष्य दिए गए हैं।तकनीकी शिक्षा मंत्री को यू टी डी कैंपस शिक्षक भर्ती घोटाला, कर्मचारी भर्ती में युवाओं के साथ ठगी, नये वाहन के नियम के विरुद्ध खरीद , फार्मेसी महाविद्यालय में (ऋषिकेश कॉलेज ऑफ फार्मेसी) धोखाधड़ी आदि विषयों की जानकारी दी गई है। ज्ञापन में कार्रवाई कर कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की गई है ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top