Delhi

छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले काे लेकर एबीवीपी ने फूंका स्टालिन का पुतला

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी में एक 19 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना के विराेध में रविवार काे प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएमके सरकार के मुखिया व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुतले का दहन भी किया।

दरअसल, अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले काे लेकर सरकार की विफलता बताने पर एबीवीपी तमिलनाडु के अध्यक्ष और मंत्री को गिरफ्तार किया गया था। जिस पर मद्रास हाई काेर्ट ने सरकार की फटकार भी लगाई थी। इससे नाराज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए इसे सरकार की विफलता करार दिया।इकाई अध्यक्ष राजेश्वरकांत दूबे ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और अपराधियों को कठोर दंड दिया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह असफल रही है।

संगठन ने तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करे और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

इकाई मंत्री शिखा स्वराज ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने इस घटना पर त्वरित और कड़ा एक्शन नहीं लिया तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि तमिलनाडु में पूर्व में भी ऐसी कई महिला विरोधी घटनाएं होती रही हैं, जो स्टालिन सरकार की मानसिकता को दर्शाती है। लावन्या के साथ हुई घटना भी उसी महिला विरोधी मानसिकता का परिणाम था।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या जेएनयू में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top