नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के कैंपस लॉ सेंटर में संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने और संविधान पार्क निर्माण की मॉंग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
डीयू कुलपति को मिले प्रतिनिधिमंडल में डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, डूसू सचिव अपराजिता, डूसू संयुक्त सचिव सचिन बैसला, कैंपस लॉ सेंटर के छात्र संघ अध्यक्ष आकाश सोनी, अभाविप कैंपस लॉ सेंटर इकाई अध्यक्ष आदित्य तोमर, शशि शेखर, कृष्ण कुमार ,सपना दास आदि सम्मिलित रहे।
एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी, प्रतिवर्ष बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को ‘सामाजिक समरसता दिवस’ के रूप में मनाती है तथा समाज के हर क्षेत्र में सामाजिक समरसता के लिए विभिन्न प्रयास विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जा रहे हैं। एबीवीपी नेतृत्व वाले डूसू द्वारा स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दिल्ली सरकार द्वारा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं विद्यार्थी समुदाय को आहत करने वाला है। हम दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में बाबासाहब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को शीघ्र स्थापित करने एवं साथ ही संविधान पार्क निर्माण की मांग करते हैं।
डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कहा कि संवैधानिक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप देश की युवा पीढ़ी का विकास आवश्यक है। बाबासाहब आंबेडकर हम सभी विद्यार्थियों के प्रेरणास्रोत हैं। विद्यार्थी परिषद तथा डूसू की मॉंग पर डीयू कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी