CRIME

आत्मघाती हमले में फरार इनामी सलमान गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जान से मारने की नियत से फायर करके फरार इनामी आरोपित को मंगलौर पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले में नाबालिग सहित दाे आरोपिताें को पूर्व में हिरासत में ले चुकी है।

दरअसल, आरोपित सलमान (22) निवासी ग्राम तेल्लीवाला कोतवाली गगंनहर हरिद्वार ने समीर पुत्र सलीम निवासी बिजली घर के पास मंगलौर पर गत 21 नवंबर को जान से मारने की नियत से फायर किया था। हालांकि समीर बाल-बाल बच गया था। इतना ही नहीं, आरोपित ने समीर के साथ मारपीट कर गाली-गलौज भी की थी।

इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दाे आरोपिताें को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपित फरार चल रहा था।

आरोपित के फरार रहने के कारण एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने सलमान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपित की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। परिणामस्वरूप इनामी आरोपित सलमान को आसफनगर झाल तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top