प्रयागराज, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होलागढ़ थाने की पुलिस टीम ने दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपित को पश्चिम पारा के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में स्थित रोरे—बारौ गांव निवासी अद्या प्रसाद तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी है। इसके खिलाफ होलागढ़ थाने में इस वर्ष धारा 65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 4(2)पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित फरार था।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत होलागढ़ थाने की पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को होलागढ़ के टोडी का पूरा पश्चिम नारा गांव के पास से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल