CRIME

महिला की हत्या के आरोप में फरार आरोपित गिरफ्तार   

arrest

सिलीगुड़ी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में कालाबागान से महिला का सड़ा-गला शव बरामद मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपित का नाम बालिक चंद बनिक है। खोरीबाड़ी बैरागीजोत इलाके का निवासी है। आरोपित का मृतक से व्यापारिक संबंध होने के साथ-साथ भाई-बहन का रिश्ता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 18 सितंबर को खोरीबाड़ी पुलिस ने खोरीबाड़ी ग्राम पंचायत के बिन्नाबाड़ी में पंकज विश्वास के सब्जी बागान में केले के पत्ते से ढका एक महिला का शव बरामद किया था। बागान के मालिक ने मजदूरों के साथ बगीचे में काम करते समय सबसे पहले केले के पत्ते से ढके शव को देखा और इसकी सूचना खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को दी। बाद में 23 सितंबर को नेपाल के भद्रपुर इलाके का एक परिवार ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के शवगृह में पहुंचकर मृतक की पहचान बबीता राजवंशी (33) के रूप में किया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बालिक चंद बनिक सहित तीन लोगों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इधर, घटना के बाद से आरोपित सहित सभी लोग फरार चल रहे थे।

पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर सोमवार देर रात मुख्य आरोपित बालिक चंद बनिक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है। युवती की हत्या के पीछे क्या वजह है पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top