
झाबुआ, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस दल पर पर पथराव मामले के फरार आरोपितों में एक और आरोपित को कोतवाली पुलिस दल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली आरसी भास्करे ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी अंकुश डामोर को गुजरात तरफ डीजे लेकर जाते समय गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से डीजे वाहन भी जप्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि 5 मार्च 2025 को इन्दौर अहमदाबाद रोड हाइवे पर डीजे संचालकों द्वारा डीजे बजाने को लेकर पुलिस द्वारा कथित तौर पर की जा रही कार्यवाही के खिलाफ चक्का जाम किया गया था, और जब चक्काजाम हटाने को लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस दल पर भारी पथराव किया गया था। भारी पथराव की स्थिति में पुलिस दल वहां से भागने पर मजबूर हो गया था। चक्काजाम कर रहे आरोपितों द्वारा भागते पुलिस दल पर भी पथराव किया गया, परिणामस्वरूप पुलिस अधिकारी सहित कुछ पुलिस जवानों को चोंटे आई थी। पुलिस दल पर पथराव मामले में 63 आरोपितों के विरूद्ध नामजद प्रकरण सहित बड़ी संख्या में अन्य आरोपितों के विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में अभी तक 38 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 25 अभी भी फरार बताए गए हैं।
मामले में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी रुपरेखा यादव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, कि आरोपी अंकुश पुत्र हेमराज डामोर निवासी कयडाबद डीजे लेकर गुजरात की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली पुलिस झाबुआ आर सी भास्करे पुलिस टीम (सहायक उपनिरीक्षक गोपाल सोलंकी, आरक्षक भीमसिंह, संतोष, मगन, सूरज, और आरक्षक चालक सुरेश) के साथ निर्दिष्ट मार्ग पर पहुंचे, और आरोपी अंकुश डामोर को गुजरात तरफ डीजे लेकर जाते समय मय डीजे वाहन सहित पकड़ लिया गया। बाद में उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से डीजे वाहन जप्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली आर सी भास्करे के अनुसार घटनाक्रम के बाद थाना कोतवाली, झाबुआ पर पुलिस बल पर पथराव सहित अन्य आरोपों में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 157/2025, 158/2025, 159/2025 धारा 132, 121(2), 296, 351(3), 324(4), 285, 191(2), 190, 61(2) बी.एन.एस. तथा ¾ लोक संपंति हानि निवारण अधिनियम 1984 एवं अपराध क्रमांक 160/2025,161/2025 धारा 126 (2), 191(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस दल पर पथराव मामले में 63 आरोपितों के विरूद्ध नामजद प्रकरण सहित बड़ी संख्या में अन्य आरोपितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में अभी तक 38 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 25 अभी भी फरार बताए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा
