Bihar

जंगल में आग लगने से लगभग दो एकड़ की झाड़ियां जल कर खाक

वन विभाग

पश्चिम चम्पारण(बगहा),23मार्च (Udaipur Kiran) ।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 स्थित वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या टी 2 के ऊपरी शिविर 3 नंबर पहाड़ है ,के समीप सिंचाई विभाग के कालोनी के नजदीक रविवार की दोपहर मौसम में बदलाव और तेज पछुआ हवा के कारण अचानक आग लग गई।

लोगों के अनुसार लगभग दो एकड़ जंगल जल गया है।इस आग लगी में छोटे-छोटे झाड़ियां और कीड़े,मकोड़े को नुक्सान पहुंचा है।हालांकि वन कर्मियों और फायर वाचरों की तत्परता से जल्द हीं आग पर काबू पा लिया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है।आग पर काबू पा लिया गया है और बताया कि उक्त भूमि जल संसाधन विभाग की है।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top