CRIME

आबिद को सज़ा तुम्हारी मौसी की गवाही से हुई; खामियाजा भुगतना पड़ेगा

पीड़ित नदीम अहमद की फोटो

कौशांबी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक शख्स को माफिया अतीक अहमद गैंग के सदस्य आबिद उर्फ प्रधान के करीबी ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित के मुताबिक नेशनल हाइवे किनारे उसे रोक कर मारपीट की है। बदमाश ने उससे विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी आबिद को आजीवन कारावास के मुकदमे मे सज़ा होने का जिम्मेदार उसकी मौसी की गवाही को बताया। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामूली मारपीट की धाराओ मे मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संदीपन घाट के उजिहिनी खालसा गांव के रहने वाले नदीम अहमद पुत्र रईस अहमद पेशे से कारोबारी हैं। वह अपने परिवार के साथ गांव मे रहते हैं। नदीम की मौसी रुकसाना पूर्व बसपा विधायक राजूपाल हत्या कांड की प्रमुख चस्मदीद गवाह थी। सीबीआई कोर्ट ने 29 मार्च 2024 को विधायक राजूपाल हत्या कांड के 6 आरोपियों मे एक आबिद उर्फ प्रधान को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई। इसके बाद से आरोपी प्रयागराज की नैनी जेल में सज़ा काट रहे है।

नदीम अहमद के मुताबिक, उसके गांव का रहने वाले शाकिब अहमद ने उसे रंजिशन नेशनल हाइवे 2 पर रगीले छबीले मजार के पास रोक लिया। अपने साथियों के साथ उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। शाकिब ने उससे कहा, तुम्हारी मौसी रुकसाना ने मुक़दमे मे गवाही देकर मुल्जिमान को आजीवन कारावास की सज़ा करा दी है। इसका खामियाजा अब तुम लोगों को भुगतना पड़ेगा। और जो 5 लाख रुपये मुकदमे में आबिद भाई का खर्च हुआ है। तुम लोग दे देना वरना तुम लोगों को जान से मार डालूँगा। आरोपी की बात का विरोध करने पर उसने उसे मोटरसाइकिल से गिरा कर मारना पीटना शुरू कर दिया।

पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई। पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को दबाने का प्रयास किया। आरोपी पक्ष के परिवार के मुताबिक, प्रकरण में प्रधानी चुनाव की रंजिश, जो पिछले समय से चली आ रही है। प्रकरण मे चर्चित अपराधियों का नाम जोड़ कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

थाना प्रभारी बृजेश करवारिया ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के अनुसार मारपीट व धमकी देने का मुक़दमा दर्ज किया गया है। शेष अन्य प्रकरण मे लगे आरोप की जांच कराई जा रही है। प्रकाश मे आने वाले तथ्य के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top