RAJASTHAN

अभ्युदय 2024: राइज-शाइन,कॉन्कर का आयोजन

अभ्युदय 2024: राइज-शाइन,कॉन्कर का आयोजन
अभ्युदय 2024: राइज-शाइन,कॉन्कर का आयोजन

जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर के दो दिवसीय 18वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय इंटर-कॉलेज युवा उत्सव “अभ्युदय 2024ः राइज, शाइन, कॉन्कर का समापन हो गया। दूसरे दिन की शुरुआत क्लैश ऑफ वर्ड्स (इंग्लिश डिबेट) से हुई जो कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने जीता। इसके अलावा तू-तू-मैं-मैं (हिंदी डिबेट) में कनोरिया कॉलेज ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। स्टेप और स्टॉप (सोलो डांस) में अपेक्स कॉलेज विजेता रहा।

इसी तरह सिलेबल वॉर्स (रैप प्रतियोगिता), में जेईसीआरसी कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनलॉक द केस (केस स्टडी) में कनोरिया कॉलेज ने बाजी मारी। क्रिएटिव राइटिंग का खिताब महारानी कॉलेज ने जीता। ग्रुप डांस में जेईसीआरसी कॉलेज ने जीत हासिल की। ट्रेजर हंट का खिताब जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर को मिला। अन्य रोचक प्रतियोगिताओं में ब्रांड स्ट्रॉम (एड-मैड) में बियानी कॉलेज विजेता रहा। बैटल ऑफ बैंड्स में जेईसीआरसी कॉलेज ने जीत दर्ज की। रील मेकिंग प्रतियोगिता में भी जेईसीआरसी कॉलेज ने बाजी मारी। पैनाश फैशन शो में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने विजेता का ताज पहना। ट्यून इट अप में जेईसीआरसी कॉलेज ने जीत दर्ज की और मीम मेकिंग में जयपुरिया, जयपुर विजेता बना। दिन का समापन एक शानदार डीजे नाइट के साथ हुआ, जिसमें इंडो माफिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top