डायमंड हार्बर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में सेवाश्रय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभिषेक ने गुरुवार सुबह ‘सेवाश्रय’ नाम के मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया। इस मेगा हेल्थ कैंप के जरिए 23 लाख से ज्यादा लोगों को सेवा दी जाएगी, इसमें 1200 डॉक्टर होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2000 बूथों पर 280 कैंप लगाए जाएंगे। इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से 75 दिनों तक आम लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। अभिषेक ने कहा कि यह मेगा स्वास्थ्य शिविर सात विधानसभा क्षेत्रों में 1200 डॉक्टरों के साथ आयोजित किया जाएगा। दो हजार बूथों को कवर करते हुए 300 कैंप लगाए जाएंगे। यह मेगा स्वास्थ्य शिविर 23 लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय