West Bengal

अभिषेक बनर्जी ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

गुरुवार को संसद की संयुक्त समिति की यह रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई। विपक्ष के सांसदों, जिनमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे, ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट से असहमति के नोट हटा दिए गए हैं। हालांकि, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

जेपीसी रिपोर्ट पर सवाल किए जाने पर अभिषेक बनर्जी ने कहा, यही इनका तरीका है। आपने देखा कि वे विपक्ष की आवाज को कैसे दबाते हैं। ठीक है, इंतजार कीजिए और देखिए – लोग सब कुछ देख रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में बुधवार को पेश किए गए राज्य बजट पर आलोचना को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो लोग इसे दिशाहीन बता रहे हैं, उन्हें पहले इसे पढ़ना चाहिए। बिना समझे आलोचना करना अब एक प्रवृत्ति बन गई है।

उन्होंने आलोचकों को खाली बर्तन करार देते हुए आरोप लगाया कि उनके पास बंगाल के लिए कुछ भी ठोस नहीं है। उन्होंने कहा, इसीलिए हमने कहा था कि भाजपा सरकार ने बंगाल को वंचित किया है।

केंद्र सरकार की आयकर राहत योजनाओं पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की बात कर रही है, लेकिन जीएसटी लगभग हर चीज पर लगाया गया है, पानी को छोड़कर। वे जो देते हैं, उससे ज्यादा जीएसटी के जरिए वसूल लेते हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top