कोलकाता, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर पीड़िता डॉक्टर अभया के माता-पिता अपनी बेटी के न्याय के लिए अब राज्य के विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी से मिले। सोमवार को अभया के पिता ने शुभेंदु अधिकारी से गुहार लगाई, आप अपनी बहन के लिए न्याय की व्यवस्था करें। जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आपके साथ हूं। जब तक आपको न्याय नहीं मिलता, मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।
इसके पहले पीड़िता के माता-पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था और मिलने की भी इच्छा जताई थी। हालांकि, अमित शाह जब कोलकाता आए थे तो इनसे मुलाकात नहीं कर पाए थे। बाद में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अभया के मां-बाप दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आर.जी. कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतारी गई अभया के लिए न्याय की मांग पर जूनियर डॉक्टरों ने लगातार करीब दो महीने से अधिक दिनों तक आंदोलन किया है। अभी भी डॉक्टरों का आंदोलन किसी ने किसी रूप में जारी है और लगातार वे कभी सोशल मीडिया, तो कभी विभिन्न आयोजनों के जरिए विरोध जता रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर