Uttrakhand

आभा शाह अध्यक्ष व सरिता त्रिपाठी सचिव मनोनीत

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्य।

नैनीताल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर की महिलाओं की संस्था सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब के रविवार को हुए वार्षिक चुनाव में आभा शाह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और सरिता त्रिपाठी को सचिव चुना गया।

चुनाव अधिकारी रेखा त्रिवेदी और सहायक चुनाव अधिकारी प्रगति जैन के मार्गदर्शन में क्लब की पूरी नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हुआ। नई कार्यकारिणी में डॉ. पल्लवी को उपाध्यक्ष, रमा तिवारी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उपसचिव, रमा भट्ट को कोषाध्यक्ष, प्रगति जैन को सांस्कृतिक सचिव, तुसी साह को मीडिया प्रभारी, हेमा भट्ट को संस्थापक अध्यक्ष और रानी साह को समन्वयक, सीमा सेठ, रेखा पंत, अमिता साह और कविता त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य और रेखा जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आभा साह ने कहा कि सदस्यों ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह सभी के सहयोग से पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगी।

सचिव सरिता त्रिपाठी ने कहा कि क्लब जन्माष्टमी महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा और इनके माध्यम से युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का विशेष प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व सचिव दीपा पांडे, पूर्व अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल, गीता साह, विनिता पांडे, आशा पांडे, मीनू बुधलाकोटी, नीरू साह, ज्योति वर्मा, जया वर्मा, तनप्रीत, दया कुंवर, सोनू शाह, खष्टी बिष्ट, नीलम गुप्ता, कंचन जोशी, लीला राज, सरस्वती सिराला सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top