CRIME

गोली मारकर हुई थी हत्या, दफन किया गया अब्दुल्ला का शव

48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दूसरे दिन भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

जौनपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के क्यार नहर के पास मंगलवार की देर शाम हुई बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था। 48 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। गुरुवार की देर शाम भाइयों के आने के बाद अब्दुल्ला के सुपुर्द ए खाक किया गया।

सऊदी से दोनों बड़े भाई तबरेज आलम और साह आलम के पहुंचने के बाद परिवार में चारों तरफ चीत्कार भरी आवाज आने लगी। दोनों भाई ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए डीएम एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन थाना प्रभारी अमित सिंह ने किसी तरह परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

दोनों भाइयों का कहना है कि इन आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिला है, जिसकी वजह से अभी तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस ने पिता के हत्या के मामले में भी लापरवाही बरती थी और भाई के हत्या के मामले में भी लापरवाही बरत रही है। जबकि उसकी सबसे छोटे भाई अब्दुल रहीम ने अपने जान माल के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ एनसीआर दर्ज कर मामले को निपटा दिया गया।

गुरुवार को दोनों भाई व परिवार वालों तथा गांव वालों ने इकट्ठा होकर अब्दुल्ला के शव को सुपुर्द ए खाक किया। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैl

इस मामले में सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों तक पहुंचाने के लगातार दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top