कोलकाता, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर दिनाजपुर में पुलिस ने सोमवार देर रात कुख्यात अपराधी और एनकाउंटर में मारे गए सज्जाक आलम के करीबी अब्दुल हुसैन उर्फ अबाल को गिरफ्तार कर लिया। वह जेल से फरार होने के बाद बिहार और झारखंड के रास्ते भागने की योजना बना रहा था लेकिन, गोयालपोखर लौटते ही पुलिस ने उसे करनदिघी के रसखोआ इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल को पूछताछ के लिए करनदिघी थाने ले जाया गया। यह गिरफ्तारी हाल ही में हुए उस एनकाउंटर के बाद हुई है, जिसमें सज्जाक आलम मारा गया था। हालांकि, रायगंज के पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने इस गिरफ्तारी पर ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है। मंगलवार सुबह उन्होंने केवल इतना कहा कि वह अभी अधिकारियों से बात करेंगी।
सज्जाक को पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है क्योंकि कोर्ट से लौटते समय उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद सज्जाक फरार हो गया था। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पुलिस पर एक गोली चलाने वाले को हम चार गोली मारेंगे। उसके दूसरे ही दिन उत्तर दिनाजपुर में बांग्लादेश की सीमा के पास उसका एनकाउंटर कर दिया गया था।
सज्जाक आलम और उसके गिरोह पर पुलिस की नजर काफी समय से थी। इस गिरोह ने पुलिस हिरासत से कैदियों को छुड़ाने जैसे साहसिक अपराधों को अंजाम दिया था। अब्दुल की गिरफ्तारी से गिरोह की गतिविधियों और उसके अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर