मुंबई,3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।गणेशोत्सव की पृष्ठभूमि में, ठाणे नगर निगम के नौपाड़ा परिसर में सड़क से आज लावारिस वाहनों को हटाने का अभियान चलाया गया , ताकि गणराया के आगमन में कोई बाधा न हो। इस अभियान के पहले दिन मंगलवार को वागले इस्टेट वार्ड समिति क्षेत्र में 12 बड़े-छोटे लावारिस वाहनों को सड़क से हटाया गया.।
गणराया के आगमन जुलूस के दौरान यातायात की भीड़ से बचने के लिए नगर निगम आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त शंकर पटोले और सहायक आयुक्त भालचंद्र घुगे की मौजूदगी में की गई.।
शहरों में गणेशोत्सव के दौरान गणेश जुलूस में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह खड़े लावारिस वाहनों और अनाधिकृत ठेलों को हटाने के आदेश दिए गए हैं. । उपायुक्त शंकर पटोले ने नागरिकों से भी अपील की है कि अगर उन्हें ऐसा कोई लावारिस वाहन मिले तो वे वार्ड समिति कार्यालय को सूचित करें. ।पटोले ने यह भी बताया कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई के लिए एक टीम भी गठित की गई है.।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा