Assam

चोरी के मामले में आसू का छात्र नेता गिरफ्तार

चोरी मामले में आसू कर्मी गिरफ्तार
चोरी मामले में आसू कर्मी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के सोनपुर पुलिस ने चोरी के मामले में ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के एक छात्र नेता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित कामरूप जिला के छात्र संगठन आसू का सलाहकार बताया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोनपुर के सरूटारी इलाके में रेलवे लाइन के काम में व्यवहार किये जा रहे एक मिक्सिंग मशीन को 7 नवंबर को दिन के समय चुराया गया था। इस घटना के संबंध में मशीन के मालिक द्वारा सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोनपुर पुलिस ने कामरूप (ग्रामीण) जिले की पुलिस की मदद से रंगिया के कमलपुर इलाके में स्थित एक कबाड्डी की दुकान से मशीन को बरामद कर लिया है। बरामद की गई मशीन को एक वाहन (एएस-01एनसी-4914) के जरिए ले जाया गया था।

मशीन चोरी मामले में पुलिस ने आसू के छात्र नेता अनवर खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार छात्र नेता से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top