Assam

छात्रा से बलात्कार की घटना के विरोध में हतीधुरा में आसू का प्रदर्शन

धुबड़ी (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) धिंग में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बलात्कार मामले को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन कर रही है। रविवार काे धुबड़ी जिलांतर्गत तामारहाट के हतीधुरा में बनाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 127(बी) पर प्रदर्शन किया।

तामरहाट में स्थानीय आसू सदस्यों ने राज्य के गृह विभाग पर इस मामले में विफल होने का आरोप लगाते हुए हाथों में प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी आसू कार्यकर्ताओं ने कांड के आरोपितों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की जाए। आसू के कार्यकर्ताओं ने ‘महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो’, बलात्कारियों को फांसी दो, ‘असम सरकार हाय-हाय’ और ‘गृह विभाग का कोई काम नहीं है’ जैसे नारे लगाए।

उल्लेखानीय है कि नगांव जिले के धिंग में 10वीं कक्षा की छात्रा से तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर किया था।

शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को पुलिस आराेपित काे लेकर मौका मुआयना करने के लिए मौका ए वारदात पर पहुंची थी। उसी समय आराेपित पुलिस कस्टडी से बचने के लिए एक तालाब में कूद गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने अन्य दो और आरोपितों का फोटो जारी कर उनकी तलाश का अभियान तेज कर दिया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय सक्सेना

Most Popular

To Top