Haryana

हिसार से कांग्रेस की टिकट के लिए ऐरन दंपत्ति ने ठोंका दावा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हनुमान ऐरन व रेखा ऐरन।

जनता ने सेवा का मौका दिया तो बदलेंगे राजनीति के मायने : हनुमान ऐरन

हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन व उनकी पत्नी रेखा ऐरन ने हिसार विधानसभा सीट से दावेदारी ठोक दी है और उन्होंने इसके लिए आवेदन भी भर दिया है। दंपति का कहना है कि यदि हिसार की जनता ने मौका दिया तो दिखा देंगे कि विधायक को क्या करना चाहिए।

हनुमान ऐरन एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा ऐरन शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हनुमान ऐरन ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा ने हरियाणा को बहुत पीछे धकेल दिया है। हरियाणा बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन बन चुका है। युवा रोजगार नहीं मिलने की वजह से नशे की ओर बढ़ रहे हैं और आज हरियाणा के हालात पंजाब जैसे हो गए हैं। अपराध के मामले में हरियाणा ने यूपी व बिहार को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साढ़े 9 साल में मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश का भट्ठा बिठा कर दिया है। अब नायब सिंह सैनी मनमाने ढंग से सरकार चला रहे हैं। सरकारी स्कूल व अस्पतालों का प्रदेश में बुरा हाल है।

शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। प्रदेश हर मामले में बहुत पीछे जा चुका है। लंबे समय से प्रदेश के लोग विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे अब उन्हें अवसर मिलते ही भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी। रेखा ऐरन ने शहर की समस्याएं गिनवाते हुए कहा कि शहर के विधायक व भाजपा नेता बड़े-बड़े दावे कर चुके हैं लेकिन उनके सभी दावे व वादे फेल साबित हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top