Haryana

आआपा की 32 उम्मीदवारों की सूची जारी, विनेश के खिलाफ लड़ेंगी डब्लूडब्लूई रेसलर कविता दलाल

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) ने हरियाणा की 32 और सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सबसे चाैंकाने वाला निर्णय सामने आया है। आआपा ने जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्लूडब्लूई) रेसलर कविता दलाल को उतारा है।

कविता जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से चुनाव मैदान में आमना-सामना करेंगी। आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों की रोल मॉडल भी बताया था। दोनों महिला पहलवान खेल के दौरान शोषण किए जाने के आरोप लगा चुकी हैं।

बुधवार को जारी तीसरी सूची में पार्टी ने रादौर से भीम सिंह राठी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह नीलाखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, खरखौदा से मनजीत फरमाणा, गढ़ी-सांपला-किलोई से प्रवीन गोसाई, कलानौर से नरेश बैरागी, झज्जर से महेंद्र दहिया, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल राजेंद्र रावत समेत 11 को उम्मीदवार बनाया है। इसके कुछ घंटे बाद पार्टी ने चौथी सूची जारी करके 21 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया। जिसके अनुसार अंबाला कंटोनमेंट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गन्नौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से श्याम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौंद से राजीव पाली, हांसी से राजिंदर सोरखी, हिसार से संजय सातरोडिय़ा, बादली से हैप्पी लोहचब तथा गुरुग्राम से निशांत आनंद को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top