नई दिल्ली, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में बुधवार को आम आदमी पार्टी की कोंडली से निगम पार्षद एडवोकेट प्रियंका गौतम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं। इस मौके पर दिल्ली भाजपा में अन्य दलों से ज्वाइनिंग की कमेटी के संयोजक आशीष सूद, मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा उपस्थित रहे। दक्षिण दिल्ली से पूर्व पार्षद एवं गूजर समाज के नेता धर्मवीर सिंह भी भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने राजनीति में ना आने की कसमें खाई थीं और जब राजनीति में आ गए तो बंगला, सिक्योरिटी और गाड़ी ना लेने की कसमें खाईं लेकिन आज उन्होंने अपने लिए शीशमहल बना लिया। दिल्लीवालों को ठगने के अलावा इन्होंने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छलावा करने वाले केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दिल्ली से पहले पंजाब में भी 1000 रुपये देने का वायदा किया। पंजाब में सरकार बने दो साल हो गए और आज तक उन्होंने एक रुपये पंजाब की बहनों को नहीं दिया। मल्होत्रा ने कहा कि आज संजीवनी योजना और महिला सम्मान के नाम पर लोगों को ठगने का काम अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किया जा रहा है।
देश भर में 35 करोड़ लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाया है और लगभग 8.5 करोड़ लोगों ने उसका प्रयोग निजी अस्पतालों में इलाज के लिए करके लाभ लिया है। दिल्ली सरकार राजनीतिक विद्वेष में दिल्ली में इसे लागू नहीं कर रही है।
एडवोकेट प्रियंका गौतम ने कहा कि मैं एक नई उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी से जुड़ी थी लेकिन वहां जाटव समाज के लिए किसी भी प्रकार की ना व्यवस्था है और ना ही हमारे समाज को सम्मान दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाटव समाज को ही नहीं बल्कि बाबा भीमराव अंबेडकर के सभी अनुयायियों को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है।
भाजपा में शामिल होने वालों में आज आम आदमी पार्टी की कोंडली विधानसभा उपाध्यक्ष मालती गौतम , एससी एसटी प्रकोष्ठ के विधानसभा सचिव जुगल किशोर, एससी एसटी वेलफेयर बोर्ड के पूर्व सदस्य सुनील परेला, अनूप शर्मा, जसपाल, अंबेडकर भवन समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल, सचिव लोकेश , मनोज रतूड़ी, अब्बास अंसारी और यूनुस सैफ़ी आदि रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी