नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण करने वाले मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) पर एफआईआर और उसकी गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) की महिला विधायक और महिला पार्षद दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से आज दोपहर 2 बजे मुलाकात करने जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि आआपा नेता संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा था कि दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है और आरोपित मेडिकल सुपरिटेंडेंट है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एलजी जिन्हें शिकायत मिली वो इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी