Delhi

दिल्ली और पंजाब की आआपा सरकारें दलित विरोधीः भाजपा

भाजपा दलित प्रत्याशी प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए।

नई दिल्ली, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली विधानसभा चुनाव के अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) की पंजाब सरकार के अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर हुए हमले पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलितों का अपमान ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है।

भाजपा उम्मीदवारों ने आम आदमी पार्टी की पहली दलित नेता स्वर्गीय संतोष कोली के लिए न्याय की मांग की।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और करोल बाग के आरक्षित क्षेत्र से प्रत्याशी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया गया। उस दिन पंजाब में आम आदमी पार्टी (आआपा) के संरक्षण में बाबा साहब आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह बाबा साहब का बहुत बड़ा अपमान है। आज तक आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसके लिए माफी नहीं मांगी, इससे उनके मन में दलितों और आंबेडकर के लिए जो घृणा है, वह साफ जाहिर होती है।

गौतम ने आआपा की पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आआपा ने दलितों का हितैषी बन के लूटा है। बारह साल से आआपा ने गरीबों के शोषण का काम किया। उन्होंने कहा कि आआपा से 12 दलित जो लड़ रहे हैं, वह क्यों नहीं केजरीवाल से सवाल करते कि वे दलितों का अपमान क्यों किए?

भाजपा पटेल नगर के प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बहाने करते हैं कि इनके पास पुलिस नहीं है लेकिन पंजाब में बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी गई और अभी तक पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। भीमराव का अपमान किया गया, ये दलित समाज अब नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा दिया था, क्योंकि दिल्ली में नौ साल तो एससी/एसटी फंड डायवर्ट किया गया, ये भी एक बड़ा घोटाला होता है। उन्होंने कहा कि दलितों का जय भीम का नारा लगाने वाले अरविंद केजरीवाल बाबा साहेब का अपमान करते हैं।

प्रियंका गौतम ने कहा कि 26 जनवरी को बहुत ही निंदनीय कार्य हुआ है। पंजाब में आआपा की सरकार होते हुए भी बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल का चेहरा दलित विरोधी है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा राज्यसभा में किसी भी दलित को प्रतिनिधित्व न देना और पिछले दस सालों में कोई भी दलित उपमुख्यमंत्री ना देना भी इनकी कथनी और करनी में अंतर बताता है। प्रियंका गौतम ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं। पंजाब में सरकार होते हुए महिलाओं को एक हजार रुपये देने के झूठे वादे किए।

इस दौरान भाजपा करोल बाग के प्रत्याशी दुष्यंत गौतम, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के पटेल नगर के प्रत्याशी राजकुमार आनंद, पार्षद प्रियंका गौतम, आंबेडकर नगर से भाजपा प्रत्याशी खुशीराम चुनार, रिंकू कुमारी, देवली सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि, मटिया महल विधानसभा की प्रत्याशी दीप्ती इंदौरी और बल्लीमारान विधानसभा से प्रत्याशी कमल बागड़ी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top