नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी और किसानों की कर्ज माफी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने पर चिंता जताई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि जायज मांगों के लिए किसानों का बार-बार अनशन और प्रदर्शन के लिए मजबूर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। 700 से ज्यादा किसानों की शहादत के बावजूद भी सरकार निर्दयी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के लिए मजबूर हुई भाजपा सरकार को एक बार फिर किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर किया जाएगा।
किसान नेता जगजीत सिंह पिछले 25 दिनों से पंजाब और हरियाणा के खनौरी बोर्डर पर आमरण अनशन पर हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा उनसे मिलने भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़नी चाहिए और इंसानियत और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसदों ने भी संसद भवन परिसर में जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया। आआपा नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और अन्य ने किसान आंदोलन का पोस्टर दिखाते हुए मकर द्वार के आगे प्रदर्शन किया। राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले 25 दिनों से डल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं। हमारी सरकार से मांग है कि वह किसानों की समस्या सुने और उसका समाधान निकाले।
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया है कि पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और उन्हें घटनास्थल के नजदीक बने अस्थाई अस्पताल में शिफ्ट करने से जुड़ा फैसला लें। वहीं डल्लेवाल सहित अन्य किसान नेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से उनकी मांगों पर विचार करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा