Delhi

आआपा ने किया  ‘महिला अदालत’ का आयोजन, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार को घेरा  

आआपा ने  'महिला अदालत' का आयोजन किया

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निर्भया कांड की बरसी पर आम आदमी पार्टी (आआपा) की ओर से ‘महिला अदालत’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री आतिशी, आआपा के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हुए। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, आतिशी और सांसद संजय सिंह ने निर्भया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में दिल्ली की महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर भाजपा से जवाब मांगा और कहा कि आखिर केंद्रीय गृहमंत्री कब जिम्मेदारी लेंगे? इस दौरान कई महिलाओं ने आपबीती सुनाई।

अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की इस नई पहल को अपना समर्थन देने के लिए अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे लिए दिल्ली की महिलाएं मेरा परिवार हैं। दिल्ली की हर मां, बहन, बेटी की सुरक्षा और सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। महिला उत्पीड़न की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई इसलिए नहीं करती है, क्योंकि इनके ऊपर गृहमंत्री बैठे हैं और उनको महिलाओं की कोई परवाह नहीं है। इनके लिए दिल्ली की कानून व्यवस्था मुद्दा नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील कर कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा वाले वोट मांगने आए तो उनसे कह देना कि अब हमारे लिए भाजपा कोई मुद्दा नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं को रखा, एक-एक महिला का केस सुनकर दिल दहल उठ जाता है। मेरे ख्याल से एक भी ऐसी महिला नहीं होगी, जिसे कहीं ना कहीं किसी ना किसी तरह से अपमान का सामना ना करना पड़ा हो। चाहे वो बस हो, मेट्रो हो, सड़क पर गुजरते वक्त हो। हर जगह हर महिला ने कहीं ना कहीं अपमान का सामना किया है। मैं महिलाओं से पूछता हूं कि क्या यह कहना गलत है कि आज महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से दस साल पहले दिल्ली के लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी। दिल्ली वालों ने कहा कि हमारे स्कूल और अस्पताल ठीक करो, मैंने दिल्ली के सारे स्कूल और अस्पताल ठीक कर दिए। अस्पतालों में फ्री और अच्छा इलाज मिल रहा है। गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, सारी दवाइयां, टेस्ट और इलाज मुफ्त कर दिया। दिल्ली वालों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि हमारी बिजली ठीक करो। अब दिल्ली में बिजली नहीं जाती है। 24 घंटे बिजली आती है और वो भी फ्री। मैंने अपना काम कर दिया। दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने और कानून -व्यवस्था का काम अमित शाह का है। एक ही काम दिया था, वो काम भी इन लोगों ने नहीं किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top