Delhi

आआपा ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर प्रधानमंत्री पर किया पलटवार

आआपा प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) ने बुधवार को दिल्ली और पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को राजनीतिक स्वार्थ के कारण लागू नहीं करने संबंधी बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार किया है। पार्टी ने दिल्ली मॉडल को देशभर में अपनाने का आह्वान किया है।

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को एक घोटाला करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करना चाहिए।

कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य का ऐसा मॉडल खड़ा किया है, जिसकी तारीफ पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान ने भी की थी। इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के नाम पर देश के आगे ऐसा घोटाला पेश किया है, जिसकी जांच सीएजी को करनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इस देश का सबसे जरूरी मुद्दा है और हम इसके लिए संवेदनशील हैं, इसलिए दिल्ली में स्वास्थ्य पर कुल बजट का 16 प्रतिशत खर्च करते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य नीति का अध्ययन करना चाहिए और इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में मरीज़ को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है लेकिन दिल्ली में ऐसी कोई बाध्यता नहीं। एक मजदूर के पैर पर ईंट गिर गई तो वो अपना इलाज आयुष्मान भारत योजना से नहीं करवा सकता लेकिन दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में जाकर वो जब मर्ज़ी अपना इलाज मुफ़्त में करवा सकता है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल में राज्य सरकारों द्वारा केंद्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ को लागू नहीं किये जाने पर चिंता जताई थी।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगते हुए कहा कि वह उनकी सेवा नहीं कर पाएंगे। राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top