Delhi

आआपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात 

आआपा के प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग जाते हुए फोटो

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री आतिशी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जस्मीन शाह, राघव चड्डा और रीना गुप्ता शामिल रहे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक भारतीय नागरिक के रूप में मिले उनके अधिकारों को छीन रही है। बाद में केजरीवाल ने मुलाकात का विवरण देते हुए बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग के आभारी हैं कि उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया। हमने चुनाव आयोग के सामने तीन हजार पेज के सबूत रखे कि किस तरह भाजपा दिल्ली के मौजूदा लोेगों, जो लोग अपने घरों में कई सालों से रह रहे हैं, उन लोगों के बहुत बड़े स्तर पर हजारों की तादाद में वोट कटवाने का षड्यंंत्र रच रही है। ज्यादातर गरीब, एससी, दलितों, पूर्वांचलियों, जो झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं, ऐसे लोगों के वोट कटवाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। आप सोच सकते हैं कि एक आम आदमी के लिए एक वोट के क्या मायने होते हैं। एक वोट बनने से वह इस देश का नागरिक बनता है। तो जब आप किसी वैध आदमी का वोट कटवा देते हैं, तो आप उसका नागरिकता का आधार छीन रहे हैं। इस देश में रहने का अधिकार छीन रह रहे हैं। इसके अलावा, वोट के आधार उस आदमी को बहुत सारे लाभ सरकार से मिल रहे हैं, उन सारे लाभ से आप उन्हें वंचित कर देते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि

जिन लोगों ने गलत तरीके से वोट काटने के लिए आवेदन किया है, उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी मांग थी कि यह बड़े पैमाने पर वोट काटने का काम बंद किया जाए, क्योंकि अभी-अभी चुनाव आयोग ने समरी रिवीजन किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top